31 March Current Afffairs 2021 In Hindi | Today Current Afffairs

दोस्तों इस आर्टिकल में हम Daily Current Affairs की चर्चा करते हैं। अगर आप किसी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। तो यह ( Current affairs)आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकती हैं। यह सभी प्रतियोगी परीक्षा Railway, Banking, SSC, UPSC या अन्य सभी Goverment job के लिए महत्वपूर्ण हैं इसमें वर्तमान घटित घटनाएं शामिल की गई हैं जिसमें कि नवीनतम् कौन, क्या और कहाँ?, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार/ सम्मान, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस, प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, भारत की जनगणना, भारत में चुनाव, सामान्य जानकारी, प्रमुख सरकारी योजनाएं, प्रमुख राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय घटनाएं, समसामयिकी प्रश्नोत्तर, समसामयिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल किये गये हैं। जिससे कि आप अपने पढ़ाई के स्तर को मजबूत बना सकते हैं। अगर इससे संबंधित Pdf लेना चाहते हैं। तो इस लिंक को क्लिक करें। Click here




Daily Current affairs का पीडीएफ लेने के लिए या किसी प्रकार के अपडेट के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल से अभी जुड़े :- Join Now




 

आज 31 March Current affairs 2021 in Hindi का है। यह Current affairs वस्तुनिष्ठ प्रश्न पर आधारित है।

 




 31 March Current Afffairs   2021 in Hindi






Q.1. भारत ने वैक्सीन मैत्री पहल के तहत किस देश को COVID-19 वैक्सीन की एक लाख डोज भेजीं हैं ?

Ans. फिजी




Q.2. NASA ने किस गृह की बर्फीले रेत के टीलों तस्वीर साझा की है ?

Ans. मंगल




Q.3. बांग्लादेश के ढाका और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी

को जोड़ने के लिए कौनसी ट्रेन की घोषणा हुई है ?

Ans. मिताली एक्सप्रेस




Q.4. किस देश के माउंट मेरापी ज्वालामुखी' में विस्फोट हुआ है?

Ans. इंडोनेशिया




Q.5. शूटिंग वर्ल्ड कप के बिहार की श्रेयसी सिंह ने वूमेन ट्रेप

टीम इवेंट में कौनसा पदक जीता है ?

Ans. स्वर्ण




Q.6. अमेरिका स्थित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस भारत में कहाँ अपना कार्यालय स्थापित करेगा ?

Ans. हैदराबाद




Q.7. भारत और किस देश ने पूर्वी हिन्द महासागर क्षेत्र में दो दिवसीय नौ सेना अभ्यास PASSEX शुरू किया है ?

Ans. अमेरिका




Q.8. भारत ने किस देश की सेना को 01 लाख कोविड वैक्सीन की खुराक दी हैं ?

Ans. नेपाल




Q.9. भारत ने संयुक्त राष्ट्र शान्ति सैनिकों को कितने लाख

कोविड वैक्सीन उपहार में भेजीं हैं ?

Ans. 02 लाख




Q.10. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans. 30 March




Related Post

एशिया महाद्वीप के प्रमुख देश, राजधानी एवं उनकी मुद्राएं: (Name of Asian Countries, Capitals and Currencies List in Hindi)

भारतीय संविधान सभा – Indian Constituent Assembly

यूरोपीय व्यापारिक कंपनी एवं विदेशीयों द्वारा किए गए युद्ध

भारतीय संसद क्या है?

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.