Daily Current affairs का पीडीएफ लेने के लिए या किसी प्रकार के अपडेट के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल से अभी जुड़े :- Join Now
आज 31 March Current affairs 2021 in Hindi का है। यह Current affairs वस्तुनिष्ठ प्रश्न पर आधारित है।
31 March Current Afffairs 2021 in Hindi
Q.1. भारत ने वैक्सीन मैत्री पहल के तहत किस देश को COVID-19 वैक्सीन की एक लाख डोज भेजीं हैं ?
Ans. फिजी
Q.2. NASA ने किस गृह की बर्फीले रेत के टीलों तस्वीर साझा की है ?
Ans. मंगल
Q.3. बांग्लादेश के ढाका और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी
को जोड़ने के लिए कौनसी ट्रेन की घोषणा हुई है ?
Ans. मिताली एक्सप्रेस
Q.4. किस देश के माउंट मेरापी ज्वालामुखी' में विस्फोट हुआ है?
Ans. इंडोनेशिया
Q.5. शूटिंग वर्ल्ड कप के बिहार की श्रेयसी सिंह ने वूमेन ट्रेप
टीम इवेंट में कौनसा पदक जीता है ?
Ans. स्वर्ण
Q.6. अमेरिका स्थित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस भारत में कहाँ अपना कार्यालय स्थापित करेगा ?
Ans. हैदराबाद
Q.7. भारत और किस देश ने पूर्वी हिन्द महासागर क्षेत्र में दो दिवसीय नौ सेना अभ्यास PASSEX शुरू किया है ?
Ans. अमेरिका
Q.8. भारत ने किस देश की सेना को 01 लाख कोविड वैक्सीन की खुराक दी हैं ?
Ans. नेपाल
Q.9. भारत ने संयुक्त राष्ट्र शान्ति सैनिकों को कितने लाख
कोविड वैक्सीन उपहार में भेजीं हैं ?
Ans. 02 लाख
Q.10. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 30 March
Related Post
एशिया महाद्वीप के प्रमुख देश, राजधानी एवं उनकी मुद्राएं: (Name of Asian Countries, Capitals and Currencies List in Hindi)
भारतीय संविधान सभा – Indian Constituent Assembly
यूरोपीय व्यापारिक कंपनी एवं विदेशीयों द्वारा किए गए युद्ध
भारतीय संसद क्या है?