21 May Current Afffairs 2021 In Hindi | Today Current Afffairs

दोस्तों इस आर्टिकल में हम Daily Current Affairs की चर्चा करते हैं। अगर आप किसी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।  तो यह ( Current affairs)आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकती हैं।    यह सभी प्रतियोगी परीक्षा Railway, Banking, SSC, UPSC या  अन्य सभी  Goverment job के लिए महत्वपूर्ण हैं इसमें वर्तमान घटित घटनाएं शामिल की गई हैं जिसमें कि नवीनतम् कौन, क्या और कहाँ?, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार/ सम्मान, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस, प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, भारत की जनगणना, भारत में चुनाव, सामान्य जानकारी, प्रमुख सरकारी योजनाएं, प्रमुख राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय घटनाएं, समसामयिकी प्रश्नोत्तर, समसामयिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल किये गये हैं। जिससे कि आप अपने पढ़ाई के स्तर को मजबूत बना सकते हैं। अगर इससे संबंधित Pdf लेना चाहते हैं। तो इस लिंक को क्लिक करें। Click here

Daily Current affairs का पीडीएफ लेने के लिए या किसी प्रकार के अपडेट के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल से अभी जुड़े :- Join Now

आज 21 May Current affairs 2021 in Hindi का है।   यह Current affairs वस्तुनिष्ठ प्रश्न पर आधारित है।




21 May 2021Current affairs in Hindi






Q.1. किस देश के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को वीजा प्राप्त करने पे लगी रोका को हटा दी है ?

Ans.अमेरिका




Q.2. 20 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. विश्व मेट्रोलॉजी दिवस




Q.3. किस बैंक की सहायक कंपनियों को जीपीएल फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है ?

Ans. यस बैंक




Q.4. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नयी घोषणा के बाद कितने दिन के बाद अब कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी ?

Ans. 84 दिनों




Q.5. किस राज्य सरकार ने हाल ही में अनाथ बच्चों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है ?

Ans. आंध्र प्रदेश सरकार




Q.6. किस पोलिटिकल पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का निधन हो गया है ?

Ans. भारतीय जनता पार्टी




Q.7. किस राज्य ने कोरोना से मरने वालों के परिवारों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है ?

Ans. दिल्ली सरकार




Q.8. किसने चीन में बनी सिनोफार्म की कोविड-19 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मजूरी दे दी है ?

Ans. विश्व स्वास्थ्य संगठन




Q.9. ईरान के द्वारा अपना खुद का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर किस नाम से लॉन्च किया गया है ?

Ans. 'simorgh'




Q.10. बलजीत कौर और गुणबाला शर्मा किस पर्वत पर चढ़ने वाले पहले भारतीय महिला बन गए हैं ?

Ans. Mount Pumori




Related Posts




भारत के राज्यों के वर्तमान राज्यपाल ( Current Governors of States of India list in Hindi )

22 February Current Afffairs 2021 In Hindi | Today Current Afffairs

 Currencies List in Hindi)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.