आधार कार्ड में अपना नाम, पता, जन्मतिथि मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी कैसे बदलें (How to Change your Name, Address Date of Borth, Mobile Number Email Id in Aadhar Card)
अगर आपका Aadhar Card बन गया है, और उसमें आपकी कोई जानकारी गलत है, तो आप उसे खुद ठीक कर सकते हैं Aadhar Number जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसे Update करनी की प्रक्रिया को आसान बना दी है।
Aadhar Card में सुधार करने के लिए online और offline दोनों माध्यमों से बहुत ही सरल तरीका बना दिया है जिस कारण से सभी लोग अपने आधार कार्ड में कोई भी सुधार की प्रक्रिया को online और offline आसानी से कर सकते हैं, अब Aadhar Card में कोई भी व्यक्ति अपने पता नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को Aadhar Card में Update करा सकता है अपने Aadhar Card की Demographic जानकारी को Correction करवाने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न तरीकों में से कोई एक तरीका follow करना होगा।
• Update Aadhaar Card at Enrollment Center
• Aadhar Updation Center
अगर आप चाहते हैं कि आप किसी Aadhar Card Center पर जाकर अपने आधार कार्ड को Correction कराना चाहते हैं तो यहां से आप बड़ी आसानी से अपने Aadhar Card में Correction करवा सकते हैं
• सबसे पहले आप अपने Aadhar Card Update/Correction Form को डाउनलोड कर लीजिए।
डाउनलोड फॉर्म:- Click Here
• अब आप आधार Aadhar Update/Correction Form में जो जानकारी मांगी जा रही है वह सारी जानकारी आप Fill कर दीजिए।
• आधार अपडेशन और करेक्शन फॉर्म पूरी तरीके से भरने के बाद आप साथ में लगने वाले आवश्यक संलग्न की Self-Attested प्रति संलग्न करें।
• अपने किसी नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं
• वहां पर आप ने दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जमा करें निर्धारित नामांकन केंद्र पर निर्धारित अपडेशन शुल्क ₹25 जमा करें और अपनी सभी जानकारी को अपडेट करा कर रसीद अवश्य प्राप्त करें
• अपने आधार कार्ड में सुधार कराने के बाद प्राप्त रसीद पर उल्लेखित अपडेशन संख्या के माध्यम से आप अपने आधार की अपडेशन की स्थिति भी चेक कर सकते हैं।
What is Diploma Full imformation in Hindi ?
How to Update Aadhar Online?(आधार को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें)
आधार कार्ड में कोई भी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाना होगा !
Aadhar Card Online Apply Prosses
Aadhar Self Service Update Portal Mobile
[caption id="attachment_4425" align="aligncenter" width="400"] Aadhar Self Service Update Portal Mobile[/caption]
Click Here :- https://ssup.uidai.gov.in/ssup/login.html
• इस प्रक्रिया को करने के लिए आपके मोबाइल आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर का पंजीकृत होना अनिवार्य है
• सबसे पहले Aadhar Self Service Update Portal Mobile पर जाएं
• Proceed to Update Aadhar पर क्लिक करें
[caption id="attachment_4424" align="aligncenter" width="400"] How to Update Aadhar Online?(आधार को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें)[/caption]
UPDATE AADAHR CARD Online portal
यहां पर हम आपको बता दें की अब आधार कार्ड को सुधार कराने के लिए कुछ लिमिटेशन लगा दी गई है यानी आप अब अपने आधार कार्ड में बार-बार सुधार नहीं करा सकते है, वो निम्न है:-
सकते है, वो निम्न है
(1) नाम - 3 बार
(2) जन्म- तिथि - 1 बार
(3) लिंग - 1 बार
[caption id="attachment_4426" align="aligncenter" width="529"] UPDATE AADAHR CARD Online portal[/caption]
• अब यहां पर दिख रही screen पर अपना आधार नंबर इंटर करें, कैप्चा इंटर करने और Send OTP पर click करें।
• अब आपके Registerd Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा
• उस ओटीपी को नीचे इंटर OTP बॉक्स में इंटर करें और Login बटन पर क्लिक करें।
• Login बटन क्लिक करने के बाद आप के बाद Second Step अपडेट डेमोग्राफिक डाटा स्क्रीन दिखाई देगी।
• यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे Update Demographic Data और Update Address via Secret Code
• तो आप Update Demographic Data पर क्लिक कर दीजिए और आपके सामने अगली स्क्रीन दिखाई देगी।
• यहां पर आपको विकल्प दिखाई देगा Select the Following Update Aadhar Data
अब नीचे दिए गए।
• Language/ भाषा
• Name/ नाम
• Gender/ जेंडर
• Date Of Birth / जन्म तिथि
• Address / पता
• Mobile Number/ मोबाइल नंबर
• Email ID/ ईमेल आईडी
https://www.egknowledge.com/amazon-store/
Aadhar Card Update Online Uidai Portal (आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन यूआईडीई पोर्टल)
• जो भी आप Updation in Aadhar करना चाहते हैं उस कॉलम को आप select कर लीजिए और Proceed बटन पर क्लिक कर दीजिए।
• अब अगली स्क्रीन पर आपने जिस सुधार के लिए Request किया है वह Field आपके सामने खुलकर आ जाएगा
• यहां पर आपको जो आपका Old Data है वह भी Display होगा।
• और आप जो New DATA इंटर करना चाहते हैं उसके लिए नया कॉलम Show होगा।
• उस कॉलम में आप अपना नया डाटा Fill करने के बाद Upload Document Section में जाकर जरूरी दस्तावेज का नाम सेलेक्ट करें और उस Document को Upload करें।
Aadhar Card Address Change Online (आधार कार्ड का पता ऑनलाइन बदलें)
(आपका दस्तावेज अधिकतम 2 MB होना चाहिए और अथवा PNG /JPG Format में ही होना चाहिए)
• नीचे देख रहे Preview बटन पर क्लिक करें और Next Screen पर जाकर दोबारा OTP Generate करें।
• OTP Verify करने के बाद में Payment बटन पर क्लिक करें।
• आपके सामने बहुत सारे विकल्प पेमेंट के दिखाई देंगे।
• आपको जो भी पेमेंट का माध्यम उपयुक्त लगे वह सिलेक्ट करने के बाद ₹50 का शुल्क ऑनलाइन पेमेंट कीजिए।
• आपका सफलतापूर्वक पेमेंट होने के पश्चात आपको दोबारा से वापस aadhar self service update portal mobile पर वापस भेज दिया जाएगा।
• यहां पर ट्रांजैक्शन नंबर और URN Number जनरेट हो जाएगा।
• आप इस URN को अपने पास संभाल कर रखें इसी के माध्यम से आप अपने Aadhar Update Status ऑनलाइन पता कर सकते हैं।
How to Change Name in Aadhaar (आधार में नाम कैसे बदलें)
[caption id="attachment_4426" align="aligncenter" width="529"] How to Change Name in Aadhaar (आधार में नाम कैसे बदलें)[/caption]
अगर आप अपने आधार कार्ड पर अपना Name Change / Update करवाना चाहते हैं या उसमें कोई त्रुटि है उसको अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरीके हैं आप Online भी खुद से अपने आधार कार्ड में Name Correction in aadhar करवा सकते हैं जिसके आपको हमने आपको ऊपर पूरी प्रोसेस बताई है उसी प्रोसेस को फॉलो करके आप Name Update करवा सकते हैं।
How to Use YONO SBI App in Hindi | Yono SBI Details in Hindi
Aadhar CARD Update Online uidai portal (आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन यूआईडीएआई पोर्टल)
यदि आप Offline अपने आधार कार्ड में नाम अपडेट करवाना चाहते हैं तो नीचे प्रक्रिया पालन करें।
• अपने Nearest Aadhar Enrollment Center/ Aadhar Updating Center पर जाएं।
• Aadhar update फार्म भरे।
• जो भी करेक्शन आप अपने नाम में करवाना चाहते हैं उसको फॉर्म में सही-सही भरे।
• अपने Name Correction in Aadhar Card करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करें।
• अपने आधार अपडेशन फॉर्म और संलग्न की प्रतिलिपि को एक साथ Enrollment Center / Aadhar Kendra पर जमा करें।
• वहां पर उपस्थित आधार कार्ड ऑपरेटर अथवा सुपरवाइजर आपके आधार कार्ड में सुधार करने के पश्चात आपको एक Acknowledgement Slip देगा।
• आपको आधार कार्ड अपडेशन के लिए ₹50 का शुल्क आधार कार्ड नामांकन केंद्र पर Pay करना होगा।
How to Change Mobile Number in Aadhar Card (आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें)
Update Phone Number in Aadhar यदि आप के आधार कार्ड पर पुराना मोबाइल नंबर जो लिंक था वह बंद हो गया है और आप अपने Aadhar Card Mobile Number Change कराना चाहते हैं तो अब नीचे की प्रक्रिया का पालन करें।
• अपने नजदीकी आधार कार्ड इनरोलमेंट सेंटर अथवा Aadhar Updation Center पर जाएं।
• Aadhar Correction फॉर्म भरे।
• उस Form पर अपना नाम, आधार नंबर और New Mobile Number मोबाइल नंबर कॉलम में अंकित करें।
• आपको आधार कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।
• आधार कार्ड अपडेशन सेंटर पर उपस्थित सुपरवाइजर अथवा ऑपरेटर आपके फॉर्म को अपने Aadhar Client Software पर Feed करेगा आवश्यक Biometric लेगा।
• सारी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आपको एक पावती रसीद देगा जहां पर आप के आधार कार्ड के अपडेशन संख्या उल्लेखित होगी।
• Aadhaar Update करने के ₹50 शुल्क आपको आधार कार्ड अपडेशन सेंटर पर जमा करना होगा।
How to change Date of Birth in Aadhar Card (आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें)
अगर आपके आधार कार्ड में आप की जन्म तिथि सही नहीं है और आप उसको DOB Update करवाना चाहते हैं तो आपको अपने Aadhaar में DOB Update कराने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा।
यदि आप के Adhar Card पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है और आप खुद से अपने Aadhar DOB Change कराना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से अपने आधार कार्ड पर DOB चेंज कर सकते हैं उसके लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर दी गई है कि कैसे आप अपने Aadhar Card Online Update कर सकते हैं।
Change DOB in Aadhar Card कराने के लिए आपके पास एक वैध दस्तावेज / Valid Document होना चाहिए जिसकी लिस्ट नीचे आप देख सकते हैं।
Check List of Valid Documents- https://ssup.uidai.gov.in/ssup/
यदि आप अपना Aadhar CARD DOB Change कराने के लिए Offline माध्यम को चुनना चाहते हैं तो नीचे की प्रक्रिया का पालन करें।
• अपने किसी नजदीकी आधार कार्ड इनरोलमेंट सेंटर पर अथवा आधार अपडेशन सेंटर पर जाएं।
• आधार अपडेशन अथवा करेक्शन फॉर्म Fill करें
• अपडेशन फॉर्म के साथ वैध दस्तावेज की सत्यापित प्रति लिप को संलग्न करें
• आधार कार्ड अपडेशन सेंटर पर उपस्थित सुपरवाइजर अथवा ऑपरेटर के द्वारा आपकी अपडेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एक पावती रसीद दी जाएगी जिस पर 28 अंकों का संख्या उपलब्ध होगी।
• आपको आधार में जो भी चेंज कराने के लिए ₹50 का शुल्क आधार कार्ड अपडेट सेंटर को जमा करना होगा।
• आपको Acknowledgment Slip पर उपलब्ध 28 अंकों की संख्या से आप अपने आधार में DOB Update Status Online Check कर सकते हैं
Click Here :- https://resident.uidai.gov.in/
दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी। आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। तो चलिए दोस्तों फिर मिलते हैं अगले आर्टिकल में। खुश रहिए खुशहाल रहिए आपका दिन मंगलमय हो। Thanks You!
TAG:- How to Change your Name, Address Date of Borth, Mobile Number Email Id in Aadhar Card |mHow to Update Aadhar Online?(आधार को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें) | Aadhar Card Address Change Online (आधार कार्ड का पता ऑनलाइन बदलें) | How to Change Name in Aadhaar (आधार में नाम कैसे बदलें) |How to Change Mobile Number in Aadhar Card (आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें)
[…] How to Update Aadhar Online in Hindi Full Information? […]
ReplyDelete