What is bitcoin in hindi | How to work bitcoin in hindi | Bitcoin kya hai

[caption id="attachment_4363" align="aligncenter" width="6000"]What is bitcoin in hindi | How to work bitcoin in hindi | Bitcoin kya hai | बिटकॉइन क्या है What is bitcoin in hindi | How to work bitcoin in hindi | Bitcoin kya hai | बिटकॉइन क्या है? | व्हाट इज क्रिप्टोकरंसी इन हिंदी[/caption]

बिटकॉइन या क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency )के बारे में आपने जरूर सुना होगा। आज के समय में बिटकॉइन बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। और हर कोई आज के समय में बिटकॉइन यानी क्रिप्टो करेंसी के बारे में जाना चाहता है। तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे। कि क्रिप्टो करेंसी क्या होता है,व्हाट इज क्रिप्टोकरंसी इन हिंदी, What is Cryptocurrency in Hindi ?, बिटकॉइन क्या है?,(What is bitcoin in hindi )बिटकॉइन का यूज कहां कहां होता है। बिटकॉइन से पैसा कैसे कमाए। तो चलिए जानते हैं ।

बिटकॉइन क्या है?(What is Bitcoin in Hindi )


बिटकॉइन (Bitcoin) एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है। वर्चुअल मुद्रा ( Currency ) का मतलब ये है। कि ये पैसा तो है। इसका यूज़ हम हर जगह कर सकते है। जिस तरह हर देश के मुद्रा का अपना नाम होता है। उसी तरह इंटरनेट में भी एक मुद्रा है। जोकि वर्चुअल मुद्रा के रूप में है। जिसे बिटकॉइन कहते हैं। यह एक डिजिटल करेंसी है। यह एक ऐसी मुद्रा है जिसको आप ना तो देख सकते हैं। और न ही छू सकते हैं। Bitcoin को हम सिर्फ ऑनलाइन वॉलेट (Online Wallet) में स्टोर करके रख सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे की इसे हम न तो छु सकते है। और न ही देख सकते है। क्या ये हमारे पास हमेशा होगा । तो यहाँ में आपको बताना चाहूँगा । कि ऐसा कुछ नहीं है। बस इसे एक वर्चुअल करन्सी नाम दिया गया है। बाद में आप इसे अपने बैंक अकाउंट में भेज कर अपने देश का करन्सी बना सकते है। इसकी शुरुआत 3 जनवरी 2009 को हुई थी। इसका आविष्कार सातोशी नकामोतो नामक एक अभियन्ता ने किया था।

How to Use YONO SBI App in Hindi | Yono SBI Details in Hindi
How to become an IAS Officer information in hindi
How to become a doctor in hindi
How is Buy Bitcoin?

1. बिटकॉइन का कीमत कितना है।


तो मैं आपको बताना चाहूंगा। कि बिटकॉइन का कीमत हर समय घटते और बढ़ते रहता है। वर्तमान में 1 बिटकॉइन का कीमत क्या है। आप जरूर जानना चाहते होंगे। वर्तमान में एक बिटकॉइन का कीमत 26,19,973.50 रुपया है।
अगर आप 1 बिटकॉइन का कीमत जानना चाहते हैं। तो आप bitcoin price today in india लिखकर गूगल मैं सर्च कर जान सकते हैं कि वर्तमान में बिटकॉइन का कीमत कितना है।

बिटकॉइन (Bitcoin) का यूज़ कहा कहा कर सकते है।


1️⃣ बिटकॉइन (bitcoin) का इस्तेमाल हम Online Payment करने के लिए या किसी भी तरह का Transactions करने के लिए कर सकते हैं।
2️⃣ बिटकॉइन(bitcoin) का इस्तेमाल आप ऑनलाइन शोपिंग(इंटरनेशनल) कर सकते है ।
3️⃣ बिटकॉइन(bitcoin) का प्रयोग आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं।
4️⃣ बिटकॉइन(bitcoin) को आप खरीद तथा बेच भी सकते है।

बिटकॉइन कैसे कमाए।


अब तो आपको पता चल ही गया होगा। कि बिटकॉइन क्या होता है। और आपको यह भी पता चल गया होगा। कि बिटकॉइन का कीमत हर समय घटते और बढ़ते रहता है। बिटकॉइन से कमाने से मतलब यह है। कि जब आप बिटकॉइन खरीदते हैं। और बिटकॉइन का कीमत बढ़ता है। तो Profit होता है। और जब कीमत में कमी होता हैं। तो loss होता हैं। इस तरह आप बिटकॉइन से आनलाईन पैसा कम सकते हैं।

bitcoin
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.